पटना 1 नवंबर (वीएनआई) बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में रविवार को सात ज़िलों की 55 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया.
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार चार बजे तक 55.32 फ़ीसदी वोटिंग हुई थी परंतु मतदान प्रतिशत के बारे में अंतिम जानकारी अभी आना बाक़ी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे ज़्यादा मतदान पश्चिमी चंपारण ज़िले में हुआ है. वहां चार बजे तक 60.43 फ़ीसदी लोगों ने वोट डाला है जबकि सबसे कम सिवान में 49.83 फ़ीसदी वोटिंग हुई है.55 विधानसभा क्षेत्रों में से 12 के नक्सल प्रभावित इलाके में होने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर तथा एहतियात के तौर पर वहां उनमें से चार पर मतदान का समय सुबह 7.00 बजे से अपराह्न तीन बजे तक तथा आठ पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक तथा अन्य 43 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित किया गया था।
इस दौर के चुनाव में वरिष्ठ मंत्री रमई राम, रंजू गीता और मनोज कुशवाहा, लवली आंनद की क़िस्मत का फ़ैसला होगा.बताया जाता है कि पूर्वी चंपारण वहां महिलाओं में मतदान को लेकर ख़ासा उत्साह था और मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं के लंबी क़तारें लगी थी .
जेडीयू तब 24 सीटों पर विजयी रहा था. आरजेडी को दो और तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गई थीं.इस बार हालात बदले हुए हैं और पिछली बार के सहयोगी प्रतिद्वंद्वीं और प्रतिद्वंद्वी सहयोगी बने हुए हैं.
यह चरण रामविलाव पासवान के लिये भी बहुत अहम है,इस चरण मे लोजपा की पांच सीटों पर परीक्षा है। इनमें गोविंदगंज, बेलसंड, बोचहा, कुचायकोट और बड़हरिया में सीटें शामिल हैं। मुजफ्फरपुर जिले की बोचहा सीट पर लोजपा ने अंतिम समय में प्रत्याशी बदल कर यहां का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है. यहां पहले बेबी कुमारी को लोजपा प्रत्याशी बनाया गया था, बाद में लोजपा ने राम विलास पासवान के दामाद को यहां से उतारा, अनिल कुमार उर्फ साधु की लड़ाई परिवहन मंत्री रमई राम से है पर बेबी कुमारी चुनाव मैदान से हटने की बजाये निर्दलीय खड़े हो जाने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है
चुनाव की 55 सीटों पर महागठबंधन की ओर से आरजेडी 26, जेडीयू 21 और कांग्रेस 8 मैदान में हैं.एनडीए की ओर से बीजेपी 42, एलजेपी 5, हिंदुस्तान अवामी मोर्चा और लोक समता पार्टी 4-4 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं .
कुल 14,139 मतदान केंद्रों पर 776 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला किया गया जिनमें से 57 महिलाएं हैं.
इनकी क़िस्मत का फ़ैसला 1,46,93,294 मतदाताओं द्वारा किया गया ,जिनमें 78,50,337 पुरुष मतदाताओं और 68,42,545 महिला मतदाताओं के अलावा थर्ड जेंडर के 412 मतदाता भी हैं.
आठ सीटों पर मतदान एक घंटा पहले ही चार बजे ख़त्म हो गया जबकि चार सीटों पर ये दोपहर तीन बजे ख़त्म हो गया.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान होना है। पहले तीन चरणों में 131 सीटों के लिए मतदान हो चुका है। सभी सीटों के लिए मतगणना आठ नवंबर को होगी।
चौथे दौर के चुनाव के बाद कुल 186 सीटों पर मत पड़ चुके हैं और बाक़ी बची 57 सीटों पर पांच नवंबर को मतदान होगा. मतगणना आठ नवंबर को होगी.