पेशावर 19 जनवरी (वीएनआई ) आवारा हूँ, या गर्दिश में हूँ, आसमान का तारा हूँ आवारा हूँ, जैसे गीतों के द्वारा करोडो दिलो के बीच आज भी बसने वाले बॉलीवुड के अभिनेता और निर्माता-निर्देशक राजकपूर 96 साल पुरानी आलीशान पुश्तैनी हवेली को पाकिस्तान के पेशावर में गिराए जाने से बचा लिया गया है. गौरतलब है की राज कपूर के पिता और जाने माने अभिनेता पृथ्वीराज कपूर ने 1920 में इस घर को बनवाया था और इसी घर में राज कपूर और उनके भाई-बहनों का जन्म हुआ था.
कहा जा रहा है की जब तक अधिकारियों को इस बारे में जानकारी मिली, तब तक उस घर के मौजूदा मालिक उसे आंशिक रूप से ध्वस्त कर चुके थे.
पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत की राजधानी पेशावर में आर्काइव्स विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को स्थानीय अदालत से हवेली को ध्वस्त करने पर स्टे हासिल कर लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हवेली के मालिक उसे तोड़ कर वहां प्लाज़ा बनाना चाहते हैं. लेकिन जब तक उन्हें रोका जाता, हवेली की पहली मंज़िल को तोड़ा जा चुका था.
इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ़्तार किया है जबकि आठ लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है.