नई दिल्ली 25 जुलाई(वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 13 महीने के बाद बिहार के एकदिवसीय दौर पर जाएंगे वे पटना और मुजफ्फरपुर जाएंगे और मुज़फ्फरपुर के चक्कर मैदान में आयोजित एनडीए की परिवर्तन मे शामिल होंगे . ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र मोदी कुछ घोषणाएं भी कर सकते हैं। पीएम आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी की राज्य में यात्रा को लेकर बीजेपी काफी उत्साहित भी है।
प्रधानमंत्री पटना में वेटनरी कालेज के मैदान में केन्द्र सरकार के पांच विभागों की विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के अलावा श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आईसीएआर के वार्षिक समारोह में जाएंगे। उम्मीद की जा रही जा रही है कि प्रधानमंत्री कृषि और किसानों को लेकर यहां कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं।
कहा जा रहा है कि मुजफ्फरपुर रैली में पीएम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर करारा हल्ला भी बोल सकते हैं। प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर आईबी और खुफिया एजेंसी द्वारा जारी एलर्ट के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर पुलिस, प्रशासन विशेष सुरक्षा बल सतर्क है।
पीएम कई विकास परियोजनओं को शुरू करने के साथ दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, वे 38 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन देश को समर्पित करेंगे. मोदी रेल मंत्री सुरेश प्रभु के साथ राजगीर-बिहार शरीफ-दनियावां-फतुआ यात्री गाड़ी और पटना-मुंबई एसी सुविधा एक्सप्रेस को पटना में वेटनरी कॉलेज मैदान से शुरू करेंगे. गौरतलब है कि रेल मंत्री प्रभु पहले ही बिहार में हैं, उन्होंने कहा कि बिहार अधिक जनसंख्या के चलते महत्वपूर्ण है और रेलवे को अपनी सेवाओं में सुधार करने की जरूरत है.
प्रभु ने ट्वीट किया, 'बिहार में, सभी परियोजनाओं, सेवाओं में सुधार करने के तरीकों की समीक्षा कर रहा हूं ताकि हमारे यात्रियों को सुविधा मिल सकें। बिहार बड़ी जनसंख्या के साथ महत्वपूर्ण राज्य है। हमें यहां सुधार करने की जरूरत है।' प्रभु ने इस वर्ष के रेल बजट में बिहार में यात्री सुविधाओं के लिए 446 करोड़ रूपये आवंटित किये हैं।
परियोजनाओं में तेजी लाते हुए उम्मीद है कि रेलवे पटना (गंगा) और मुंगेर (गंगा) पुलों को वर्तमान वित्तीय वर्ष में शुरू कर देगा, क्योंकि इसके लिए धनराशि आवंटित कर दी गई है।