मोदी की ब्रिटेन यात्रा-दूसरा दिनः आज का दिन भी खास

By Shobhna Jain | Posted on 13th Nov 2015 | VNI स्पेशल
altimg
लंदन 13 नवंबर (अनुपमा जैन,वीएनआई) प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के ब्रिटेन दौरे के कल के पहले दिन के व्यस्त कार्यक्रम के बाद आज उनका दूसरा दिन भी खासा व्यस्त रहने वाला है.आज वे महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात करेंगे, उनके साथ दावत खायेंगे, ब्रिटिश प्रधान मंत्री डेविड केमरून से काम काजी चर्चा आगे बढाते हुए उनसे दूसरे दौर की द्विपक्षीय शिष्टमंडल स्तर की वार्ता करेंगे और एन डी ए सरकार् की महत्वाकांक्षी फ्लेगशिप कार्यक्रम 'मेक इन इंडिया' के तहत निवेश जुटाने के लिये ब्रिटेन की कई नामी कंपनियों के सीईओ से मिलेंगे और शाम होते होते वे ब्रिटेन मे बसे भारतीय मूल के लोगो द्वारा मशहूर वेम्बले स्टेडियम मे आयोजित शानदार स्वागत समारोह मे हिस्सा लेंगे जिसकी यहा खासी चर्चा और इंतजार है. यह समारोह बहुत कुछ गत अक्टुबर मे श्री मोदी की न्यूयॉर्क यात्रा मे मेडीसन स्कावयर मे हुए शानदार स्वागत समारोह की तर्ज पर होगा जहा रंगारंग् सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रधान मंरी भाषण देंगे. प्रधान मंत्री ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा पर कल यहा पहुंचे. दोनो देशो के उभयपक्षीय संबंधो के लिये यह यात्रा बहुत अहम मानी जा रही है, किसी भारतीय की नौ वर्ष बाद यह पहली ब्रिटेन यात्रा है. प्रधान मंरी मोदी की उनके समकक्ष डेविड कैमरन के साथ ब्रेकफास्ट से मिलेंगे, यह मुलाकात भारतीय समय के दोपहर 1 बजे होगी, दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर प्रधान मंत्री लंकास्टर हाउस, 11 डाउनिंग स्ट्रीट में कई बड़ी कंपनीयों के सीईओ के साथ मीटिंग करेंगे और उनसे भारत मे उद्योग लगाने और निवेश करने को लेकर चर्चा करेंगे आज सुबह ही वह जैगुआर लैंड रोवर की फैक्टरी भी जाएंगे, जिसे कुछ समय पूर्व भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स ने खरीदा है. प्रधान मंत्री के साथ ब्रिटेन की यात्रा पर आये भारत के व्यापार और उद्द्योग जगत के एक शीर्ष स्तरीय शिष्टमंडल मे टाटा समूह के अध्यक्ष साईरस मिस्त्री भी शामिल है. महारानी एलिजाबेथ सेउनकी मुलाकात भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजकर 15 मिनट (लंदन के समयानुसार दोपहर 12 बजकर 45 मिनट ) पर होगी जहा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय श्री मोदी के लिए बकिंघम पैलेस में दावत देंगी. समझा जाता है कि इस दौरान श्री मोदी ब्रिटिश शासन काल मे ब्रिटेन ले जाये गये भारत के बेशकीमती कोहिनूर हीरे समेत भारत से वहा ले जाई गई कई अनमोल धरोहर को वापस लाने की उठा सकते है। आज की इस मुलाकात में यह अंदाज़ लगाया जा रहा है की श्री मोदी इस बात पर भी चर्चा कर सकतें है। महारानी एलिजाबेथ से मुलाकात के बाद दिन के आखिरी कार्यक्रम में वे ब्रिटेन में बसे भारतीयों को वेंबले स्टेडियम में संबोधित करेंगे. इस सभा मे तकरीबन 75 हजार भारतियो के शामिल होंने की उम्मीद है. इस स्वागत समारोह का आयोजन वेंम्बली स्टेडियम में रखा गया है और इस सभा में पीएम मोदी का जमकर स्वागत करने की पूरी तैयारी भी वहां बसे भारतियों ने कर रखी है,वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india