उफा रूस 09 जुलाई (शोभनाजैन,वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने आज इस मुलाकात के बारे मे चल रही तमाम अटकलो को विराम देते हुए ट्वीटर के जरिये इस मुलाकात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि करते हुए हिंदी मे लिखा \'इस बात की पुष्टि की जाती है कि पी एम नरेंद्र मोदी, पी एम शरीफ़ के साथ कल सुबह (9:15 AM) शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे\' गौर तलब है कि दोनो नेता फिलहाल इस शिखर बैठक और ब्रिक्स शिखर बैठक मे हिस्सा लेने यहा आये हुए है.
यह मुलाकात ऐसे वक्त हो रही है जबकि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के अनेक नेता लगातार भारत विरोधी विवादास्पद आक्रामक बयान दे रहे है.खास तौर पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के कल पाकिस्तान के परमाणु शक्ति सम्पन्न राष्ट्र होने की \'गीदड़ भभकी\' संबंधी बयान को भारत मे इस मुलाकात से पहले तल्खिया कम करने की बजाय तल्खिया बढाने वाला माना जा रहा है . सूत्रो का मानना है कि प्रधान मंत्री मोदी इस मुलाकात मे पड़ोसी के रवैये को लेकर भारत की चिताओ और सरोकारो से उन्हे अवगत करायेंगे, समझा जा रहा है कि इस बातचीत मे प्रधान मंत्री मोदी सीमापार आतंकवाद, सीमा पर पाक घुसपैठ पर भारत की चिंताओ के साथ साथ वीजा, व्यापार बढाने जैसे मुद्दो पर भी चर्चा करेंगे, वैसे आज रात ब्रिक्स शिखर बैठक मे मेजबान राष्ट्रपति पुतिन द्वारा आयोजित रात्री भोज मे भी दोनो नेता साथ साथ होंगे.
प्रधान मंत्री मोदी और श्री शरीफ पिछले वर्ष नवंबर में काठमांडो में दक्षेस सम्मेलन में मिले थे, लेकिन उनके बीच कोई द्विपक्षीय बैठक नहीं हुई थी. प्रधानमंत्री ने हाल ही मे रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत में दक्षेस के अनेक नेताओ सहित श्री शरीफ को भी फोन किया था और शांतिपूर्ण द्विपक्षीय संबंध की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्हें पर्व के लिये शुभकामनाये दी थी . इस बातचीत के दौरान मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष को जेलों में बंद पाकिस्तानी मछुआरों को रमजान के मौके पर रिहा करने के भारत के फैसले से भी अवगत कराया था.्वी एन आई