नई दिल्ली 4 जून (अनुपमा जैन,वीएनआई) देश मे पूर्व अनुमान से भी कमजोर मॉनसून के आकलन के बीच केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज देशवासियो को भरोसा दिलाया है कि देश में खाद्यान्न का पर्याप्त भंडार है और ऐसे में देशवासियों को घबराना नहीं चाहिए.उन्होंने भरोसा दिलाया \' हम कीमतें बढने नहीं देंगे और लोगों को उचित दर पर आवश्यक खाद्य पदार्थ उपलब्ध होंगे.\' उन्होंने आश्वस्त किया कि वित्त मंत्राभलय व सरकार ने अपनी तैयारी कर रखी है.
श्री जेटली ने कहा कि पिछले साल इस बार से ज्यादा कमजोर मॉनसून का अनुमान लगाया गया था, उसके बावजूद हमने स्थितियों को नियंत्रित किया था. वे आज यहा राज्यों के वित्तमंत्रियों के साथ जीएसटी की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे.
वित्त मंत्री ने कहा कि ताजा अनुमान के अनुसार देश के उत्तर पश्चिम इलाकों में कम बारिश हो सकती है, लेकिन वे इलाके पंजाब, हरियाणा व पश्चिमी उत्तरप्रदेश के हैं, जहां पर्याप्त सिंचाई व्यवस्था है. ऐसे में खाद्यान्न उत्पादन पर कोई बहुत बडा असर नहीं पडेगा. उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत, मध्य व उत्तरपूर्वी भारत में सामान्य मॉनसून का अनुमान है. उन्होंने कहा कि इस बार की स्थिति पिछले साल से कहीं बेहतर है हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि मॉनसून का असर अर्थव्यवस्था पर पडेगा. वित्तमंत्री ने कहा कि कमजोर मॉनसून के हवाले से महंगाई बढने का अनुमान लगाना जल्दबाजी है. वी एन आई