ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड, 23 फरवरी, (वीएनआई), आईसीसी विश्वकप 2015 में कल यानी 24 फरवरी मंगलवार को एक मुक़ाबला खेल जायेगा, टूर्नामेंट का 14 वां मुक़ाबला पूल बी में ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच मनुका ओवल, कैनबेरा में भारतीय समयनुसार सुबह 9:00 बजे खेला जायेगा। मैच का प्रसारण हिंदी में स्टार स्पोर्ट 3 पर किया जायेगा।
कल होने वाले मुकाबले की बात करे तो ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट में अभी तक दो दो मैच खेले है, जिसमे दोनों ही टीम ने एक हार के बाद जीत दर्ज़ की है। वेस्टइंडीज ने जहां अपना पहला मुक़ाबला आयरलैंड से हारने के बाद दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 150 रन से हराकर जोरदार वापसी की, तो वंही ज़िम्बाब्वे पहले दक्षिण अफ्रीका से कड़ा मुक़ाबला करने के बाद हार गयी थी और दूसरे मुकाबले में यूएई को हराकर जीत दर्ज़ की है। अब दोनों ही टीमों को क्वार्टरफाइनल में अपनी राह आसान करने के लिए यह मुक़ाबला जीतना जरुरी होगा। दोनों टीमों की संभावित टीम की बात करे तो वो इस प्रकार है:-
वेस्टइंडीज : क्रिस गेल, ड्वायन स्मिथ, मार्लन सैमुअल्स, लेंडिल सिमंस, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, डारेन सैमी, जेसन होल्डर (कप्तान), जेरोम टेलर, केमर रोच, सुलेमान बेन, जोनाथन कार्टर।
जिम्बाब्वे : सिकंदर रजा, चामु चिबाबा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), क्रेग इरविन, सीन विलियम्स, एल्टन चिगुम्बारा (कप्तान), सोलोमन मायर, टी मुपारिवा, प्रोस्पर उत्सेया, तिनाशे पन्यंगारा, तेंदाई चतारा।