सिडनी, 25 अक्टूबर (वीएनआई) सिडनी में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा के शतक और कोहली के अर्धशतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर मैच जीत लिया, लेकिन सीरीज 1-2 से गवां दी।
भारत के खिलाफ मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी 46.4 ओवर में 236 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टीम को तेज शुरुआत दिलाते हुए 50 गेंदों पर 41 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं ट्रैविस हेड ने 25 गेंदों में 29 रन की पारी खेली, लेकिन दोनों ही बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उसके बाद मैथ्यू शॉर्ट और मैट रेनशॉ ने पारी को संभालने की कोशिश जरूर की। रेनशॉ ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए, वहीं शॉर्ट ने 30 रन का योगदान दिया। इसके अलावा विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 24 रन और कूपर कॉनॉली ने 23 रन बनाये, नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर नहीं बना सका। भारतीय गेंदबाजों की तरफ से हरषित राणा ने 4 विकेट झटके। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1-1 विकेट हासिल किया।
जवाब में भारत की तरफ से रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने ऑस्ट्रलिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली, हालांकि कप्तान गिल 24 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद कोहली और रोहित की जोड़ी ने पारी को अच्छी तरह आगे बढाया। दोनों ने मिलकर स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया और दोनों यहीं नहीं रुके भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। कोहली ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया और रोहित ने अपना 33वां शतक लगाया। रोहित शर्मा ने 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 125 गेंदों में 121 रनों की नाबाद पारी खेली। कोहली ने 81 गेंदों में 7 चौकों से 74 रनों की नाबाद पारी खेली। भारत ने 39वें ओवर में 237/1 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
No comments found. Be a first comment here!