नई दिल्ली, 27 जनवरी, (वीएनआई)
1. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 37 रन से हराया, भारत की तरफ से 90 रन की शानदार पारी खेलने वाले विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
2. भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल खेले गए पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, भारत की तरफ से हरमन प्रीत ने शानदार 46 रन की पारी खेली।
3. दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट के अंतिम दिन दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 280 रन से हराया, चार मैचों की टेस्ट सीरीज इंग्लैंड ने 2-1 से जीती।
4. ऑस्ट्रेलियाई ओपन में कल खेले गए मुकाबले में रॉजर फेडरर ने टॉमस को 7-6, 6-2, 6-4 से हराया, एकदूसरे मुकाबले में जोकोविच ने केई निशिकोरी को 6-3, 6-2, 6-4 से हराया। अब सेमीफाइनल में रॉजर फेडरर और जोकोविच आमने सामने होंगे। वंही महिला वर्ग में सेरेना विलियम ने मरिया शारापोवा को 6-4, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
5. हॉकी इंडिया लीग में कल खेले गए मुकाबले में रांची रेंज ने दिल्ली वेवराइडर्स को 2-1 से हराया।