नई दिल्ली, 22 अक्टूबर, (विश्वास/वीएनआई)
1. बीसीसीआई ने आगामी इंग्लैंड सीरीज के लिए डीआरएस सिस्टम को ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है, भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज नौ नवंबर से एक फरवरी के बीच खेली जाएगी। जिसमे पांच टेस्ट, तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे।
2. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज अगले साल 23 फरवरी से शुरू होगी, बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने कल इसकी कार्यक्रम के साथ इसके आयोजन स्थल की भी घोषणा की।
3. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान ने युनूस खान (127) के शानदार शतक की बदौलत 304/4 रन बना लिए थे।
4. बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 293 रन पर सिमटी, जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने पहली पारी में 221/5 रन बना लिए थे।
5. रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर में खेले जा रहे मुक़ाबले में कर्नाटक ने पहली पारी में 414 रन बनाकर दिल्ली पर 324 रन की बढत बना ली है।
6. कबड्डी वर्ल्ड कप में कल खेले गए सेमीफाइनल मुक़ाबले में भारत ने थाईलैंड को 73-20 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, वहीँ एक दूसरे सेमीफाइनल में ईरान ने कोरिया को हराया, अब फाइनल मुक़ाबला भारत और ईरान के बीच आज राज 8 बजे से खेला जायेगा।
7. इंडियन सुपरलीग के तीसरे सत्र में कल खेले गए मुक़ाबले में गोवा ने मुम्बई को 1-0 से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की।
8. एशियाई चैंपियनशिप में भारतीय हॉकी टीम आज दक्षिण कोरिया ने भिड़ेगी, भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में जापान को 10-2 से हराया था।