नई दिल्ली, 21 अप्रैल, (वीएनआई)
1. आईपीएल 8 में कल खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाईटराइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल को 6 विकेट से हराकर तीसरी जीत दर्ज़ की। कप्तान गंभीर ने शानदार 60 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई।
2. आईपीएल 8 में आज एकमात्र मुक़ाबला राजस्थान रॉयल और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रात 8 बजे अहमदाबाद में खेला जायेगा।
3. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर रविवार को रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धीमी ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है, इस सत्र में वह पहली बार इसमें दोषी पाये गए है।
4. बंगाल क्रिक्केट संघ के युवा खिलाडी अंकित केशरी की फील्डिंग करते वक़्त दुर्घटना की वजह से तीन दिन के इलाज के बाद मौत हो गई, वो कैच लेने के प्रयास में अपने साथी खिलाडी से भिड़ गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
5. भारत के पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन खिलाडी विश्वनाथ आनंद और रुसी ग्रांडमास्टर ब्लादिमीर के साथ सोमवार को खेले गए शतरंज के मुकाबले में बाज़ी ड्रा पर ख़त्म हुई।
6. दुनिया की न० 1 खिलाडी भारत साइना नेहवाल और पी कश्यप बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में भारत की तरफ से चुनौती पेश करेंगे।
7. भारत और जापान के बीच मई में होने वाली हॉकी सीरीज के लिए हॉकी इंडिया ने 25 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की, भारत और जापान के बीच यह सीरीज 3 से 9 मई के बीच भुवनेश्वर में खेली जाएगी।