नई दिल्ली, 19 अगस्त, (वीएनआई)
1. भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेले जा रहे पहले चार दिवसीय टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने 293/4 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रमेला ने 112 रन की शतकीय पारी खेली।
2. इंडिया ए के लिए त्रिकोणीय सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके मैन ऑफ़ द सीरीज रहे मयंक अग्रवाल ने कहा की सुनील गावस्कर से मिले टिप्स ने उन्हें और निखारने में मदद की।
3. दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला एकदिवसीय मैच आज शाम 4 अजे से खेल जायेगा।
4. एटीपी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में भारत के लिएंडर पेस और वावंरिका की जोड़ी ने केविन एंडरसन और जेरेमी की जोड़ी को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
5. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस रोजर्स इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी एशेज टेस्ट के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे, रोजर्स के साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क भी सन्यास लेंगे।
6. वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के लिए रजत जीतने वाली साइना नेहवाल ने कहा की विमल कुमार के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग लेने का उनका फैसला सही साबित हुआ।
7. प्रो कबड्डी लीग में कल खेले गए दिन के पहले मुकाबले में तेलगु टाइटन्स ने यू मुम्बा को 46-25 से हराया, जबकि दिन के दूसरे मुकाबले में पटना पायरेट्स ने पुणेरी पलटन को 38-21 से हराया।