नई दिल्ली, 15 जुलाई, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और वेस्टइंडीज बोर्ड XI के बीच खेले जा रहे दूसरे तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन बोर्ड XI की टीम 180 रन बनाकर सिमट गई, जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 93/3 रन बना लिए थे।
2. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान ने कप्तान मिस्बा के शतक (110) की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक 282/6 रन बना लिए थे।
3. विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में भारत के बैडमिंटन स्टार अजय जयराम ने वापसी करते हुए शीर्ष 20 में जगह बनाई। वहीं साई प्रणीथ को दो स्थान खिसककर 35 वें स्थान पर पहुँच गए है।
4. डेविस कप एशिया ओशियाना ग्रुप 1 के दूसरे दौर के मुक़ाबले आज से शुरू हो रहे है, भारतीय टीम कोरिया रिपब्लिक से भिड़ेगी।
5. भारत के नवनियुक्त खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा है कि ओलिंपिक के दौरान दिल्ली में कई जगह बड़ी स्क्रीन लगाई जायेंगी, जिससे लोग रियो का लाइफ प्रसारण देख सके।
6. प्रो कबड्डी लीग में कल खेले गए दिन के पहले मुक़ाबले में पटना ने बेंगलुरु को 38-23 से हराया, वहीं दिन के दूसरे मुक़ाबले में यू मुम्बा ने जयपुर को 29-23 से हराया।