नई दिल्ली, 12 अक्टूबर, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट के चौथे दिन भारत ने न्यूज़ीलैंड को 321 रन से हराकर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से जीती, आश्विन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
2. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ क्लीन स्विप करने के बाद आईसीसी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को टेस्ट न० 1 की गद्दा सौंपी। भारत के पूर्व कप्तान और आईसीसी हॉल ऑफ़ फेम में शामिल सुनील गावस्कर ने टेस्ट गद्दा सौंपी।
3. भारतीय युवा टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा निश्चित रूप से हम इससे बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकते थे। जब हम दवाब में थे तो गेंदबाज़ों ने पूरा साथ दिया। साथ ही उन्होंने आश्विन को अनमोल बताते हुए तारीफ की।
4. कबड्डी विश्व कप-2016 में कल खेले गए मुक़ाबले में भारत ने बांग्लादेश को 57-20 से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
5. शंघाई मास्टर्स में कल खेले गए मुक़ाबले में सर्बिया के नोवाक जोकोविक ने इटली के फैबियो फोग्निनी को सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से मात देकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।
6. आईएसएल के तीसरे सत्र में कोलकाता और मुम्बई के बीच कल खेला गया मुक़ाबला 1-1 से बराबर रहा।