नई दिल्ली, 11 नवंबर, (वीएनआई)
1. बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने वार्षिक आम सभा के बाद कहा कि उनका दूसरा कार्यकाल काफी चुनौतीपूर्ण है, क्योकि बोर्ड उथल पुथल के दौर से गुज़र रहा है।
2. आईसीसी अंपायर कार्ल वेंटजेल ने कहा है कि आईसीसी को सुरक्षा के तौर पर अंपायर को भी हेलमेट पहनने कि इजाजत देनी चाहिए, उन्होंने तर्क देते हुए कहा आजकल के बल्लेबाज़ काफी आक्रामक हो गए है।
3. पूर्व भारतीय स्पिनर इरापल्ली प्रसन्ना ने तीन दिन में मैच समाप्त होने पर कहा पिच को नहीं तकनीक को दोष दीजिये, साथ ही उन्होंने आश्विन कि कामयाबी को असाधारण बताया है। उन्होंने आश्विन से पहले जडेजा को बल्लेबाज़ी क्रम में भेजे जाने पर भी हैरानी जताई।
4. भारतीय स्पिनर रमेश पोवार ने मौजूदा रणजी सत्र के बाद क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान किया, पोवार ने भारत के लिए 31 एकदिवसीय में 34 विकेट लिए और खेले गए दो टेस्ट में 6 विकेट लिए।
5. रणजी ट्रॉफी में खेल गए मुक़ाबलों में मुंबई और यूपी के बीच मैच ड्रा रहा और मुंबई ने तीन अंक लेकर ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया। , वंही अन्य मुकाबले में गुजरात ने बड़ौदा को पारी और 46 रन से हराया। जबकि ग्रुप ए में हरियाणा ने असम को 6 विकेट से हराया, और दूसरे मुकाबले में बंगाल ने विदर्भ को 105 रन से हराया।
6. पूर्व भारतीय टेनिस खिलाडी महेश भूपति ने कहा है कि रियो ओलिंपिक में पुरुष युगल और मिश्रित युगल में हम पदक जीत सकते है, साथ ही उन्होंने लिएंडर पेस और बोपन्ना को वर्ल्ड लेवल खिलाडी बताते हुए संभावना जताई, आगे उन्होंने सानिया मिर्जा की भी ग्रैंड स्लेम तारीफ की।