नई दिल्ली, 10 अगस्त, (वीएनआई)
1. भारतीय हॉकी टीम आज स्पेन के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी, हरतीय टीम ने इस पहले फ्रांस को दो मैचों की सीरीज में 2-0 से मात दी थी।
2. भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सन्यास ले रहे ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क को उनकी शानदार क्रिकेट यात्रा की बधाई दी।
3. ए टीमों की त्रिकोणीय सीरीज में कल खेले गए मुकाबले में भारतीय ए टीम ने दक्षिण अफ्रीका ए को 8 विकेट से हराया। भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल ने शानदार शतक (130) लगाया।
4. आईसीसी की ताज़ा जारी टेस्ट रैंकिंग के अनुसार एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के जॉय रुट ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पछाड़कर शीर्ष पर पहुँच गए है, जबकि दक्षिण अफ्रीका के डीविलयर्स दूसरे स्थान पर पहुंचा गए है, स्मिथ फिसलकर तीसरे स्थान पर आ गए है । वंही भारत के कोहली अकेले टॉप -10 में शामिल भारतीय खिलाडी है।
5. न्यूज़ीलैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच कल खेले गए एकमात्र टी-20 मैच में न्यूज़ीलैंड ने 80 रन से हराकर टी-20 सीरीज जीती।
6. ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लेमन ने कहा है कि उन्हें और मुख्य चयनकर्ता रोडनी मार्श को एशेज में हार की जिम्मेदारी लेनी होगी।
7. वशिंगटन ओपन में कल खेले गए मुकाबले में भारत के बोपन्ना और रोमानिया के मार्जिया की जोड़ी को सेमीफाइनल में अमेरिकी जोड़ी बॉब और माइक ने 6-3, 6-4 से हराया।
8. वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप टूर्नामेंट का आगाज आज से जकार्ता में हो रहा है, भारतीय टीम साइना नेहवाल और श्रीकांत की अगुवाई में भारतीय चुनौती पेश करेगी। युवा पीवी संधु पर भी सबकी निगाहे टिकी होंगी।
9. प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए दिन के पहले मुकाबले में यू मुम्बा ने बंगाल वार्रिअर्स को 30-17 से हराया, वंही दिन के दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली ने पटना पायरेस्ट्स को 45-26 से हराया।