नई दिल्ली, 07 जुलाई, (वीएनआई)
1. भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ज़िम्बाब्वे दौरे पर रवाना होने से पहले कहा कप्तान धोनी के फीडबैक को सकारात्मक रूप में लिया, साथ ही उन्होंने कहा ज़िम्बाब्वे दौरे पर हम अच्छा प्रदर्शन कर सीरीज जीतेंगे।
2. ज़िम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम में शामिल किये गए लेग स्पिनर कर्ण शर्मा चोट की वजह से पूरे दौरे से बाहर हो गए है, लेकिन बीसीसीआई ने उनकी जगह किसी को टीम में शामिल नहीं किया है।
3. भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूज़ीलैंड के बीच कल खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज़ करते हुए पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी की, भारत की कप्तान मिताली राज ने एकदिवसीय मैचों में 5000 रन पूरे किये।
4. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका ने अपनी पारी 313 रन पर समाप्त करते हुए पाकिस्तान को 377 रन का लक्ष्य दिया, जवाब में दिन का खेल ख़त्म होने तक पाकिस्तान ने 230/2 रन बना लिए थे, पाकिस्तान को सीरीज जितने के लिए147 रन की दरकार है।
5. दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दूसरा और अंतिम टी-20 मैच आज दोपहर 12:30 बजे से खेला जायेगा, दक्षिण अफ्रीका पहल मैच जीतकर 1-0 से आगे है।
6. फीफा महिला विश्वकप में कल खेले गए फाइनल मुकाबले में अमेरिका ने गत चैंपियन जापान को 5-2 से हराकर तीसरी बार ख़िताब जीता।
7. विंबलडन में कल खेले गए चौथे दौर के मुकाबले में महिला एकल में सेरेना विलियम्स ने अपनी बड़ी बहन वीनस को 6-4, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया,
8. विंबलडन के युगल मुक़ाबलों में महिला वर्ग में भारत की सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिश की जोड़ी ने मेडिना गारग्वेज और पारा संतोजा की जोड़ी को 6-4, 6-3 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया, पुरुष वर्ग में भारत के बोपन्ना और फ़्लोरिन की जोड़ी ने लुकास कुबोट और बेलारूस की जोड़ी को 7-6, 6-7, 7-6, 7-6 से हराया, वंही भारत के लिएंडर पेस और डेनियल नेस्टर की जोड़ी को एलेक्जेंडर पेया और ब्रूनो सोरेस को जोड़ी के हाथो 3-6, 5-7, 6-3, 6-2, 2-6 से हर का सामना करना पड़ा