नई दिल्ली, 04 जुलाई, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रियो ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से आज राजधानी दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाये देंगे।
2. आईसीसी की वार्षिक बैठक में एलबीडबल्यू पर अंपायर के फैसले के खिलाफ इस्तेमाल किये जाने वाले डीआरएस प्रणाली के नियम में बदलाव करने की घोषणा की है, हालाँकि भारत के ऊपर इस नियम का कोई असर नहीं होगा। भारत पहले ही इस नियम के खिलाफ रहा है।
3. छह देशो के हॉकी टूर्नामेंट में कल खेले गए मुक़ाबले में भारतीय टीम ने स्पेन के साथ 1-1 से ड्रा खेला और भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट के पांच मैचों में एक जीत, दो हार और दो ड्रा के साथ अभियान समाप्त हो गया।
4. विंबलडन में कल खेले गए मुक़ाबले में सेरेना विलियम्स ने जर्मनी की अनिका को 6-3, 6-0 से हराया, जबकि पुरुष एकल वर्ग में एंडी मरे ने ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन को 6-3, 7-5, 6-2 से हराया।
5. विंबलडन के महिला युगल में इंडो-स्विस जोड़ी सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस ने जर्मनी की एना लीना और लोरा सीजमंड की जोड़ी को ६-२, ७-५ से हराया।
6. यूरो कप में कल खेले गए मुक़ाबले में जर्मनी ने इटली को ६-५ से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।