नई दिल्ली, 02 अप्रैल. (वीएनआई)
1. बांग्लादेश क्रिकेट के अध्यक्ष मुस्तफा कमाल ने आईसीसी के अध्यक्ष पद से स्तीफा दे दिया है, साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया की मुझे आईसीसी के सविधान के दायरे में काम करने नहीं दिया गया ।
2. न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज काइल मिल्स ने 14 वर्ष के शानदार करियर के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया, मिल्स ने न्यूज़ीलैंड के लिए 170 एकदिवसीय मैचों में 240 विकेट लिए है, उन्होंने न्यूज़ीलैंड के लिए 42 टी-20 और 19 टेस्ट भी खेले है।
3. भारतीय टेस्ट टीम के खिलाडी चेतेस्वर पुजारा ने इंग्लैंड की मशहूर काउंटी टीम यॉर्कश्यर के साथ करार किया, वह इस सत्र के शुरुवाती चरण टीम के साथ खलेंगे। पुजारा को आईपीएल में किसी टीम ने नहीं ख़रीदा तो बीसीसीआई ने उन्हें खेलने की अनुमति दे दी है।
4. ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोट की वजह से आईपीएल 8 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के लिए शुरुवाती मैच नहीं खेल पाएंगे।
5. सैयद मुस्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में कल खेले गए मुकाबले में पंजाब ने सिद्धार्थ कौल के आखिरी ओवर में चौके की वजह से हैदराबाद को एक विकेट से हराया।
6. मलेसिया ओपन में वर्ल्ड न० 1 भारत की साइना नेहवाल ने इंडोनेशिया की फेबे कुसुमस्तुति को 21-13, 21-6 से हराकर दूसरे दौरमे प्रवेश किया, वंही पुरुषो में भारत के श्रीकांत ने ओउसेफ को 21-10, 15-21, 21-14 से हराया और प्रनॉय ने आयरलैंड के स्कॉट इवांस को 21-15, 11-21, 21-14 से हराया।
7. मियामी ओपन में भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिश की जोड़ी ने महिला युगल के क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की एनस्तासिया और एरिना की जोड़ी को 6-3, 6-4 से हराया।