नई दिल्ली, 24 जुलाई (वीएनआई)। प्रो कबड्डी लीग सीजन-4 में आज खेले गए मुक़ाबले में तेलुगू टाइटंस ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-23 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।
पहले से ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम पर तेलुगू टाइटेंस की टीम पहले हाफ में काफी हावी रही। टीम ने पहले हाफ में 17-7 से बढ़त बनाई। तेलुगू टाइटंस के लिए राहुल चौधरी ने 20 रेड मारी, जिसमें से आठ सफल रहीं। इसके अलावा नीलेश सोलंकी की 12 में से तीन रेड सफल रही। तालिका सूची में तीसरे स्थान पर काबिज तेलुगू टाइटंस की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश पाने के लक्ष्य से एक भी मौका हाथ से नहीं जाने दिया। हालांकि, दूसरे हाफ में जयपुर ने काफी कोशिश की, लेकिन प्रतिद्वंद्वी टीम के आगे धराशाई हो गई।
पिंक पैंथर्स को इस मुकाबले में तेलुगू टाइटंस ने दो बार ऑल आउट किया। हालांकि, इस हार से जयपुर की टीम को कोई खास नुकसान नहीं है। दूसरे हाफ में ऑल आउट के बाद वापसी करते हुए जयपुर की टीम तेलुगू टीम पर हावी नजर होती नजर आई लोकिन जीत का कोई भी मौका न छोड़ते हुए तेलुगू टाइटेंस ने अपना प्रयास जारी रखा। अपने संघर्ष के बल पर तेलुगू टाइटेंस की टीम ने आखिरकार जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-23 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।