नई दिल्ली, 23 जुलाई, (वीएनआई) वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज के शुरूआती दो मैचों के लिए आज 14 सदस्यीय यह टीम की घोषणा की। टीम में ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड और सुनील नरेन की वापसी हुई है।
वेस्टइंडीज के चयनकर्ताओं ने टीम में नए चेहरे के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज एंथोनी ब्रेम्बल के रूप में एकमात्र नए खिलाड़ी को जगह मिली है। जबकि अनुभवी क्रिस गेल ने खुद को अनुपलब्ध बताया है। वह कनाडा के ग्लोबल टी-20 लीग में खेलेंगे। टीम में सुनील नरेन की 3 वर्ष बाद टी-20 में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी टी-20 2016 में इंग्लैंड के खिाफ खेला था। वहीं दूसरी ओर पोलार्ड ने आखिरी टी-20 इंटरनैशनल नवंबर 2018 में भारत के खिलाफ खेला था। इस टीम में आंद्रे रसेल भी शामिल हैं, हालांकि वह फिलहाल चोट से उबर रहे हैं।गौरतलब है सीरीज के पहले दो टी20 मैच 3 और 4 अगस्त को ब्रोवॉर्ड काउंटी स्टेडियम, फ्लोरिडा में खेले जाएंगे।
वेस्टइंडीज टीम - जॉन कैंपबेल, इविन लुइस, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, कायरन पोलार्ड, रॉमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कॉट्रेल, ओशाने थॉमस, एंथनी ब्रैंब्ले, आंद्रे रसेल, खैरी पिर्रे।
No comments found. Be a first comment here!