मुंबई, 07 मार्च, (वीएनआई) भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और घरेलू क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में शुमार वसीम जाफर ने आज क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की।
वसीम जाफर ने इस मौके पर कहा, मेरे पिता चाहते थे कि उनका एक बेटा क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व करे। मैंने उनका यह सपना पूरा किया। मैं गौरवान्वित महसूस करता हूं। उन्होंने कहा, सबसे पहले मैं अल्लाह का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिसने मुझे इस शानदार खेल को खेलने के लिए प्रतिभा बख्शी। मैं अपने परिजनों, मेरे माता पिता और भाइयों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इस खेल को पेशे के तौर पर अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। मैं अपनी पत्नी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जिसने मेरा प्यारा घर बसाने और मेरे और बच्चों के लिए इंग्लैंड की आरामदायक जिंदगी छोड़ दी।
42 वर्षीय जाफर ने भारत की तरफ से 31 टेस्ट मैचों में 34.11 की औसत से 1,944 रन बनाए, जिसमें पांच शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। जिसमे उनका उच्चतम स्कोर 212 रन है। वहीँ 1996-97 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से पदार्पण करने वाले जाफर ने 260 मैचों में 50.67 की औसत से 19,410 रन बनाए। जिसमे उन्होंने 57 शतक और 91 अर्धशतक बनाये हैं। इसके साथ ही उनके दो दशक तक चले शानदार करियर का भी अंत हो गया।
No comments found. Be a first comment here!