नई दिल्ली, 20 मार्च, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी बीते गुरुवार को द्वारा बताए गए सुरक्षा मानदंडों का पालन करने के लिए भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने देश के सभी नागरिकों से आग्रह किया है।
कोहली ने अपने फैंस के साथ देश की जनता से यही अपील कर कहा है- हमें नोवल कोरोवायरस के मद्देनजर सतर्क, चौकस और जागरूक होने की आवश्यकता है। कोविद 19 के खतरे का सामना करने के लिए सतर्क, चौकस और जागरूक रहें। हम, जिम्मेदार नागरिकों के रूप में, हमें माननीय प्रधान मंत्री श्री जी द्वारा घोषित अपनी सुरक्षा के लिए लगाए गए मानदंडों का पालन करने की आवश्यकता है।
गौरतलब है प्रधानमंत्री ने गुरुवार शाम को कोरोनावायरस से निपटने के मद्देनजर कई एहतियात बरतने के लिए आग्रह किया था। उन्होंने देश के लोगों से रविवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 'जनता कर्फ्यू' चुनने का आग्रह किया।
No comments found. Be a first comment here!