नई दिल्ली, 26 दिसम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. पूर्व भारतीय कप्तान और इंडिया ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों के लिए सहज माहौल बनाने के लिए टेस्ट कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले की तारीफ की। साथ ही उन्होंने करुण नायर और जयंत यादव के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए उसका श्रेय भी कोच कुंबले को दिया।
2. रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में मुम्बई और हैदराबाद के बीच मुक़ाबले के तीसरे दिन हैदराबाद की पहली पारी 280 रन पर सिमटी, जवाब में मुम्बई ने 14 रन की बढत लेते हुए दूसरी पारी में 102/3 रन बना लिए थे।
3. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज दूसरा टेस्ट मेलबोर्न में खेला जा रहा है, पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी कर रहा है।
4. न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच पहला एकदिवसीय मैच आज क्रिस्टचर्च में खेला जा रहा है, न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 341/7 रन बनाये है।
5. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट आज से पोर्ट एलिज़ाबेथ में खेला जायेगा।
6. पूर्व बैडमिंटन चैंपियन प्रकाश पादुकोण ने कहा की आगामी प्रीमियर बैडमिंटन लीग में नए पॉइंट सिस्ट्म से बढेगा रोमांच, साथ ही उन्होंने कहा इस बाद दर्शको की संख्या भी बढ़ेगी।