नई दिल्ली, 22 फरवरी, (विश्वास/वीएनआई)
1. महिला वर्ल्डकप क्वालीफ़ायर में कल खेले गए फाइनल मुक़ाबले में भारत ने हरमनप्रीत की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका को 1 विकेट से हराकर ख़िताब जीता।
2. 25 फरवरी से शुरू हो रहे घरेलु टूर्नामेंट विजय हज़ारे ट्रॉफी में झारखण्ड की टीम की कमान पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी संभालेंगे, वहीँ पंजाब की टीम की घोषणा के साथ टीम की कमान दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह को सौंपी गई।
3. भारतीय टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने 23 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले कहा है कि वह हर तरह के चैलेंज के लिए तैयार है, साथ ही उन्होंने कहा कि वह हम करार जवाब देंगे।
4. श्रीलंका के बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला को आईसीसी ने अचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दोषी पते हुए उनपर दो मैच का प्रतिबंध लगाया है, उन्होंने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 मुक़ाबले में अंपायर के निर्णय पर असहमति जताई थी।
5. हॉकी इंडिया लीग में कल खेले गए मुक़ाबले में रांची ने अपने अंतिम लीग मैच में दिल्ली वेबराइडर्स को 6-2 से हराया, रांची अंक तालिका में सबसे नीचे है।