जोहान्सबर्ग, 05 अगस्त, (वीएनआई) दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने आज अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। लेकिन स्टेन एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट खेलते रहेंगे।
लंबे समय से चोटिल चल रहे डेल स्टेन की फिटनेस पिछले कुछ सालों से उनका साथ देती नजर नहीं आ रही थी। उन्होंने क्रिकेट के सबसे लम्बे प्रारूप टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की जानकारी दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट एसोसिएशन को दी। वहीं डेल स्टेन ने अपने खत में लिखा, आज मैं क्रिकेट के उस फॉर्मेट से अलग हो रहा हूं जिससे सबसे ज्यादा प्यार किया। मेरा मानना है कि टेस्ट क्रिकेट खेल का बेहतरीन वर्जन है। आपकी मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक तौर पर परीक्षा लेता है। दोबारा टेस्ट न खेल पाने के बारे में सोचकर ही बुरा लगता है, लेकिन कभी न खेल पाना ज्यादा दर्दभरा है. इसलिए मैं वनडे व टी20 पर ध्यान दूंगा।'
गौरतलब है स्टेन ने 14 साल के क्रिकेट करियर में 93 टेस्ट में 22.95 की औसत से 439 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ इसी साल फरवरी में खेला था। हाल ही में स्टेन को रविवार को ही दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के 'स्ट्रीटवाइस अवार्ड' से नवाजा गया था।
No comments found. Be a first comment here!