इस्लामाबाद, 14 सितम्बर, (वीएनआई) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन-तीन मैचों की टी-20 और एकदिवसीय सीरीज के लिए सरफराज अहमद को कप्तान बनाये रखने का फैसला लिया है।
पीसीबी ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने यह फैसला पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक और बोर्ड की क्रिकेट समिति की सिफारिश के बाद लिया है। गौरतलब है विश्व कप में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी। जिसके बाद सरफराज को कप्तानी से हटाने की मांग उठी, लेकिन नए कोच मिस्बाह का मानना है कि वह सरफराज से उनका सर्वश्रेष्ठ निकालवा सकते हैं क्योंकि विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपनी अधिकतर क्रिकेट उन्हीं के अंडर में खेली है। मिस्बाह ने बाबर आजम को भी बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें उप-कप्तान नियुक्त किया है।
No comments found. Be a first comment here!