ब्रिस्बेन, 18 नवंबर, (वीएनआई) भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली सीरीज में टीम को अपने हार्दिक पंड्या की कमी खलेगी।
गौरतलब है यूएई में हुए एशिया कप के दौरान हार्दिक चोटिल हो गए थे और तभी से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। हार्दिक के होने से टीम को संतुलन मिलता है और वह एक अतिरिक्त गेंदबाज की कमी पूरी करते हैं। वहीं भारत को 21 नवंबर को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलना है।
टीम के मुख्य कोच शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें एक खिलाड़ी की कमी खलेगी और वह हार्दिक हैं, जो चोटिल हैं। वह गेंदबाज और बल्लेबाज के रूप में टीम को संतुलन देते हैं, जिसके कारण हम अतिरिक्त गेंदबाज को खेला सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि वह जल्द फिट हो जाएंगे। अगर तेज गेंदबाजों ने अच्छा किया तो हमें उनकी कमी नहीं महसूस होगी। यह पूछे जाने पर कि क्या यह भारतीय तेज गेंदबाजों के पास सर्वश्रेष्ठ मौका है? शास्त्री ने कहा कि यह इस पर निर्भर करेगा कि वे लंबे समय तक दमखम बनाए रखते हैं या नहीं।
No comments found. Be a first comment here!