नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (वीएनआई) पूर्व भारतीय कप्तान और एनसीए प्रमुख राहुल द्रविड़ टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने को तैयार हो सकते है।
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, राहुल 2023 विश्व कप तक भारतीय टीम को कोचिंग देने के लिए सहमत हो गए हैं। शुरू में, वह अनिच्छुक थे। लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह से एक लंबी बातचीत के बाद राहुल द्रविड़ मान गए है। वहीं द्रविड़ के भरोसेमंद पारस म्हाम्ब्रे के गेंदबाजी कोच होने की उम्मीद है जबकि वर्तमान बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर उनके सहयोगी स्टाफ में बने रह सकते है।
गौरतलब है भारतीय टीम की दीवार के रूप में मशहूर रहे 48 वर्षीय द्रविड़, पिछले छह वर्षों से भारत ए और अंडर -19 सेट-अप के प्रभारी हैं। वह वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं। उन्होंने अपनी देखरेख में ऋषभ पंत, अवेश खान, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को तैयार किया है।
No comments found. Be a first comment here!