नई दिल्ली, 17 दिसंबर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह की शुरुआत कोहरे से हुई है, ऊपर से चल रही शीत लहर से पारा और गिरने की आशंका है।
बीते रविवार को भी दिल्ली का पूरा दिन सर्द भरा, पारा लुढ़ककर 8.2 पर आ गया, जो साल की इस अवधि के दौरान के सामान्य न्यूनतम तापमान से एक डिग्री नीचे है। वहीं मौसम विभाग ने आज पूरे दिन आसमान साफ रहने की बात कही है। सर्दी बढ़ने के साथ ही दिल्ली में घना कोहरा भी शुरू हो गया है, जिसका असर यातायात पर भी पड़ा है, ट्रेंने और फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं, आने वाले दिनों में भी ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है। हालांकि इसके बाद कोहरे से हल्की राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
No comments found. Be a first comment here!