मुंबई, 13 अप्रैल, (वीएनआई) आईपीएल 2021 के सत्र के आज खेले गए राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच चौथे मैच में राजस्थान के नए कप्तान संजू सैमसन कप्तानी पारी खेलने के बाद भी टीम को जीत नहीं दिला सके और पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने इस सत्र में अपना पहला मैच जीत कर शानदार आगाज किया।
पंजाब से मिले 222 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जवाब में राजस्थान की टीम ने मैच को आखिरी ओवर के रोमांच में पहुंचा दिया था, लेकिन अंत तक वह 13 रन नहीं बना सकी। अंतिम गेंद तक 5 रनो की जरुरत में कप्तान सैमसन छक्का लगाने के प्रयास में लपके गए, राजस्थान की टीम निर्धारित ओवर में 217/7 रन ही बना सकी और पंजाब ने 4 रन से मैच को जीत लिया है। कप्तान सैमसन ने 63 गेंदों में 119 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें 12 चाैके व 7 छक्के शामिल रहे। उनका कप्तान के रूप में आईपीएल में पहला शतक और इस आईपीएल सत्र का भी पहला शतक उन्ही के बल्ले से निकला। इसके आलावा जोस बटलर ने 25 रन, रियान पराग ने 25 रन और शिवम् दुबे ने 23 रन का योगदान दिया। पंजाब की तरफ से अर्शदीप ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिया।
इससे पहले राजस्थान ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया और पंजाब ने अच्छी शुरुआत करते हुए कप्तान राहुल के 50 गेंदों में सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से बनाये गए 91 रन और दीपक हुड्डा के 28 गेंदों में 64 रन, जिसमे उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के लगाए की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 221/6 रन बनाए हैं। इसके आलावा क्रिस गेल ने 28 गेंदों में 40 रन का योगदान दिया। वहीं राजस्थान की तरफ से चेतन ने तीन और क्रिस मोरिस ने दो विकेट लिए।