नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (वीएनआई)| प्रधानमंत्री मोदी ने आज फीफा अंडर-17 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को शुभकामनाएं दी हैं। विश्व कप की शुरुआत आज से हो रही है। भारत विश्व कप का अपना पहला मैच जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अमेरिका के खिलाफ रात आठ बजे खेलेगा।
भारत पहली बार किसी फीफा विश्व कप में हिस्सा ले रहा है, साथ ही पहली बार विश्व कप की मेजबानी भी कर रहा है। भारत की अंडर-17 टीम ने पहली बार फीफा विश्व कप में हिस्सा लेकर इतिहास रचा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक बयान में कहा, फीफा अंडर-17 विश्व कप में हिस्सा लेने पहुंची सभी टीमों का स्वागत और उन्हें शुभकामनाएं। मैं आश्वस्त हूं कि फीफा अंडर-17 विश्व कप सभी फुटबाल प्रेमियों के लिए एक उत्सव है।
No comments found. Be a first comment here!