लंदन, 10 अगस्त (वीएनआई)| आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप में अमेरिका की फिलिस फ्रांसिस ने महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में हमवतन एलिसन फेलिक्स को खिताब बचाने से वंचित रखा और फेलिक्स को पछाड़ते हुए सोना अपने नाम कर ले गईं।
मौजूदा विजेता फेलिक्स को बुधवार देर रात ओलम्पिक स्टेडियम में खेली गई इस स्पर्धा में तीसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा। फ्रांसिस ने 49.92 सेकेंड का समय निकालते हुए सोना हासिल किया। दूसरे स्थान पर बहरीन की साल्वा ईद नासीर रहीं। उन्होंने 50.06 सेकेंड का समय निकालते हुए रजत पदक हासिल किया। फेलिक्स काफी मशक्कत के बाद इन दोनों खिलाड़ियों को पछाड़ नहीं पाईं और 50.08 सेकेंड का समय निकालते हुए कांस्य हासिल कर पाई। शुरुआत में वह पीछे चल रहीं थीं, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की और सोना हासिल किया।
आईएएएफ ने फ्रांसिस के हवाले से लिखा, यह शानदार अहसास है। मैं बहुत खुश हूं, विश्व विजेता कहलाना अच्छा लगता है। उन्होंने कहा, 'फिनिश लाइन पर मुझे आश्चर्य हो रहा था, मुझे लगा कि मैं दूसरे और तीसरे स्थान पर हूं, लेकिन फिर मुझे उन्होंने बताया कि मैं पहले स्थान पर हूं।'
No comments found. Be a first comment here!