इस्लामाबाद, 07 अगस्त, (वीएनआई) पाकिस्तान क्रिकेट में विश्व कप के बाद कोच, कप्तान, मुख्य चयनकर्ता को लेकर चल रही अटकलबाजी के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अब खुद ही मिकी आर्थर को हटाने का फैसला कर लिया है और उनका कॉन्ट्रेक्ट आगे नहीं बढ़ाया है।
पीसीबी ने आर्थर के अलावा गेंदबाजी कोच अजहर महमूम, बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच ग्रा्ंट ल्युडन को भी हटाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि 31 जुलाई को इंजमाम उल हक भी मुख्य चयनकर्ता के तौर पर अपना कार्यकाल समाप्त कर चुके हैं। ऐसे में शोएब अख्तर जैसे तेज तर्रार चेहरे का नाम मुख्य चयनकर्ता के तौर पर आ रहा है।
इससे पहले पाक टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने खुद सरफराज अहमद की कप्तानी काबिलियत पर सवाल खड़े कर दिए। आर्थर ने क्रिकेट समिति सदस्यों को सुझाव दिया कि शाहदाब खान को सीमित ओवरों के प्रारूप में कप्तान के रूप में सरफराज की जगह लेनी चाहिए जबकि बाबर आजम को टेस्ट टीम की बागडोर दी जानी चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!