नई दिल्ली (वीएनआई) : आज ऑकलैंड में न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हुआ और भारत को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने भारत को सात विकेट से करारी मात देकर जीत से सीरीज कि शुरुआत की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 47.1 ओवर में तीन विकेट पर 309 रन बनाकर मैच पर कब्ज़ा किया। न्यूजीलैंड की जीत का श्रेय स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर टॉम लैथम को गया।
आंकड़ों पर गौर करे तो ऐसा बहुत कम हुआ है, जब 300 से अधिक रन बनाने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा हो। भारत की हार की मुख्य वजह भारतीय गेंदबाजी को माना जा रहा है, क्यूंकि भारतीय गेंदबाज़ एक बार फिर लक्ष्य बचाने में नाकाम रहे। भारतीय गेंदबाजों ने नई गेंद से तो विकेट झटके, लेकिन पुरानी गेंद से शार्दुल ठाकुर सहित सभी भारतीय गेंदबाज महंगे रहे और विकेट के लिए तरसते हुए नजर आए। हालाँकि भारत के लिए डेब्यू करने वाले उमरान मलिक ने अपनी गेंदबाजी से थोड़ा प्रभावित जरूर किया।
क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि कप्तान शिखर धवन सिर्फ पांच गेंदबाजों के साथ इस मुकाबले के लिए मैदान पर उतरे थे। जबकि वनडे मुकाबलों में एक या दो ऑलराउंडर का टीम में होना जरूरी होता है। भारतीय टीम के पास इस मैच के लिए कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं था जो छठे गेंदबाज की भूमिका निभा सके। जिसका फायदा उठाते हुए न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को आसानी से अपने पक्ष में मोड़ लिया।
वहीं न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज टॉम लैथम कि बात करें तो उन्होंने अपनी पारी की शुरुआत काफी धीमी की, लेकिन हर ओवर के साथ -साथ अपना स्ट्राइक रेट मजबूत करते चले गए। टॉम लैथम ने वनडे करियर का सातवां शतक जड़ते हुए 104 गेंदों में नाबाद 145 रनों की पारी खेली। लैथम की धमाकेदार पारी ने इस जीत में अहम योगदान दिया।
No comments found. Be a first comment here!