राजकोट, 4 नवंबर (वीएनआई)| सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने आज भारत को 40 रनों से हरा दिया। इसी के साथ किवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
किवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 197 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम इसे हासिल नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी। मेजबान टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने 42 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 65 रनों की पारी खेली। महेंद्र सिंह धौनी ने 37 गेंदों में 49 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बाउल्ट ने चार विकेट लिए। मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी और कोलिन मुनरो को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली न्यूजीलैंड ने मुनरो की 58 गेंदों में सात चौके और सात छक्कों की मदद से नाबाद 109 रनों की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे। मुनरो के अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 41 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। इस सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। भारत के लिए युजवेंद्र चहल और अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिए।
No comments found. Be a first comment here!