नई दिल्ली, 02 मई, (वीएनआई) जापान की साप्पोरो अदालत ने किंग्स इलेवन पंजाब के सह-मालिक नेस वाडिया को ड्रग्स रखने के आरोप में दो साल की जेल की सजा सुनाई है। वहीं किंग्स इलेवन टीम को इसका नुकसान झेलना पड़ा सकता है।
आईपीएल के नियम के अनुसार, कोई टीम अधिकारी इस तरह की हरकत में शामिल न हो, जिससे टीम, लीग, बीसीसीआई या फिर खेल की की आलोचना हो या इसके लिए उसे शर्मिदा होना पड़े। अगर कोई टीम अधिकारी इस तरह की हरकत करते दोषी पाया जाता है तो उसकी टीम को निलंबित किया जा सकता है। गौरतलब है वाडिया को उत्तरी जापानी द्वीप होक्काइडो के न्यू चिटोज हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने लगभग 25 ग्राम नशीली दवाईयां अपने साथ रखी थीं।
वहीं किंग्स इलेवन पंजाब और नेस वाडिया से जुड़ा यह मामला जांच के लिए पहले कमीशन के पास जाएगा और फिर इसके बाद कमीशन इसे लोकपाल के पास भेजेगा। गौरतलब है इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को ऐसे ही नियमों के कारण निलंबन झेलना पड़ा था।
No comments found. Be a first comment here!