नई दिल्ली, 23 अगस्त, (वीएनआई) भारतीय महिला क्रिकेट की अनुभवी स्टार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उनके फैंस और क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खबर एक झटके से कम नहीं।
35 वर्षीय झूलन के प्रदर्शऩ की बात करें तो 68 टी-20 मैचों में 56 विकेट हासिल किए हैं, जिनमें 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट भी शामिल हैं। उन्होंने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में पदार्पण किया था और इस वर्ष जून में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच खेला था।
झूलन ने इस फैसले के बाद टी-20 में अपनी सफलता के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम साथियों को धन्यवाद दिया है। बीसीसीआई और पूरी महिला क्रिकेट टीम ने क्रिकेट में उनके योगदान के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है और भविष्य के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं। झूलन ने वनडे क्रिकेट के 169 मैचों में अब तक सर्वाधिक 203 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 40 विकेट चटकाए हैं। उनकी इस घोषणा के साथ साफ हो गया है कि वह नवंबर 2018 में शुरू होने जा रहे वर्ल्ड टी20 में नहीं खेलेंगी।
No comments found. Be a first comment here!