नई दिल्ली, 25 दिसंबर, (वीएनआई) भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर चर्चा थी कि केरल और गुजरात के बीच गुरुवार से शुरू हो रहे रणजी ट्रोफी मुकाबले से वह वापसी कर सकते हैं।
बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली के दखल के बाद अब बुमराह एलीट ग्रुप 'ए' के इस मैच में नहीं खेलेंगे। गौरतलब है तीन महीने के आराम के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर रहे बुमराह को केरल के खिलाफ एलीट ग्रुप ए के मैच के लिए सूरत पहुंचने को कहा गया था। वहीं वह निजी रूप से सोचते हैं कि उनकी वापसी परेशानी और जल्दबाजी भरी नहीं होना चाहिए। उनका लक्ष्य जनवरी 2020 से शुरू हो रहे क्रिकेट सीजन के लिए आराम से तैयार हो सकें। उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह को अपनी परेशानी से अवगत कराया था। वहीं गांगुली ने प्रोटोकॉल को एक ओर रखते हुए बुमराह को अपना ब्रेक जारी रखने की अनुमति दे दी। बुमराह अब सीधा श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज में ही खेलेंगे।
No comments found. Be a first comment here!