नॉटिंगम, 19 अगस्त, (वीएनआई) भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में नॉटिंगम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 124/2 रन बना लिए है। भारत ने दूसरी पारी में 292 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक तक चेतेश्वर पुजारा (33*) और कप्तान विराट कोहली (8*) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इससे पहले दूसरे दिन भारत की पहली पारी में 329 रन पर सिमटी और जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी पांड्या की गेंद की धार के सामने बेबस नजर आए और पांड्या ने अपने करियर में पहली बार 5 विकेट झटककर इंग्लैंड को 161 रन पर रोक दिया। हार्दिक के अलावा इशांत शर्मा ने 2, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट अपने नाम किए। जिसके चलते भारत ने पहली इनिंग में ही 168 रन की बढ़त बना ली।
भारत की दूसरी पारी में उसके सलामी बल्लेबाज़ों ने शानदार खेल दिखाया। शिखर धवन और के एल राहुल ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। बेन स्टोक्स ने के एल राहुल (35) को बोल्ड कर भारत को पहला झटका दिया। उसके बाद धवन और चेतेश्वर पुजारा दोनों ने दूसरे विकेट के लिए मिलकर 51 रन जोड़े। शिखर धवन (44) रन पर आदिल रशीद स्टंप आउट करवाया। फिर भारत की पारी को आगे बढ़ाने कप्तान कोहली ने पुजारा के साथ मिलकर दिन का खेल खत्म होने तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया।
दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी में इंग्लिश सलामी बल्लेबाज़ों ने बिना किसी विकेट के स्कोर 50 रन के पार जरूर पहुंचा दिया। लंच के बाद इशांत ने अपने दूसरे ही ओवर में एलिस्टर कुक (29) को पविलियन भेज दिया। जसप्रीत बुमराह ने कीटॉन जेनिंग्स (20) को भी पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद ओली पोप और कप्तान जो रूट ने इंग्लिश पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन इशांत ने ओली पॉप को विकेट के पीछे खड़े ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया। उसके बाद कप्तान विराट कोहली ने अब गेंद हार्दिक पंड्या को थमाई, तो पंड्या ने भी विकटो का पंजा लगाकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। पंड्या पहले कप्तान जो रूट को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा दिया। इसके बाद हार्दिक ने एक के बाद एक चार विकेट झटके । इस बीच जसप्रीत बुमराह ने दो और मोहम्मद शमी ने एक विकेट अपने नाम किया।
इससे पहले दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण मैच करीब आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ। भारतीय टीम कल के स्कोर में 22 रन ही और जोड़ पाई और उसने बाकी के सभी 4 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया के बाकी के 4 विकेट आज 8 ओवर भी नहीं खेल पाए और आउट हो गए। कल नाबाद लौटे ऋषभ पंत रविचंद्रन अश्विन के साथ भारत की पारी को आगे बढ़ाने के लिए आए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऋषभ पंत (24) को बोल्ड कर भारत को दिन का पहला झटका दे दिया। इसके बाद ब्रॉड ने अश्विन को बोल्ड कर भारत को 326 के स्कोर पर 8 वां झटका दिया। उसके बाद एंडरसन ने पहले मोहम्मद शमी फिर अगली ही गेंद पर एंडरसन ने जसप्रीत बुमराह को बोल्ड कर भारत की पारी को खत्म कर दिया। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में जेम्स एंडरसन, क्रिस वोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3-3 जबकि 1 विकेट आदिल रशीद ने लिया।
No comments found. Be a first comment here!