नई दिल्ली, 01 अगस्त, (वीएनआई) एशिया कप के लिए आज 16 सदस्य भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय के नियमित कप्तान विराट कोहली जहाँ टीम में आराम दिया गया है, वहीं खलील अहमद के रूप में नए चेहरे को टीम में जगह दी गई है।
मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद की अगुवाई में एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है, वहीं शिखर धवन को उपकप्तान की कमान सौंपी गई है। चयनकर्ताओं ने आगामी सीरीज को देखते हुए भारत के नियंमित कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। वहीं टीम के अन्य खिलाड़ियों की बात करे तो इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल रहे सुरेश रैना और श्रेयर अय्यर की जगह हाल में अपना यो-यो टेस्ट पास करने वाले अंबाती रायडू और केदार जाधव को टीम में जगह मिली है। जबकि नए चेहरे के रूप में तेज गेंदबाज़ खलील अहमद को टीम में शामिल किया गया है, जिहोने हाल में लिस्ट-A क्रिकेट के 17 मैचों में 28 विकेट लिए है।
टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद ने कहा कि 'विराट पिछले काफी समय से लगातार क्रिकेट खेलते आ रहे हैं हमें अपने मूल्यवान खिलाड़ियों को सुरक्षित और संरक्षित रखने की जरूरत है जो क्रिकेट के तीनों प्रारूप में खेल रहे हैं। विराट को दिए गए वर्क लोड की वजह से आराम दिया गया है और उनकी जगह रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे।
टीम इस प्रकार है :-
भारत :- रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, अंबाति रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, एम एस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद।
No comments found. Be a first comment here!