लंदन, 21 जुलाई,(वीएनआई) महिला हॉकी विश्वकप में भारतीय हॉकी टीम ने अपने अभियान की शुरुआत ड्रॉ से की है। आठ साल बाद विश्वकप में वापसी कर रही भारतीय टीम ने शुरुआत में तो बढ़त बनाए रखी लेकिन अंतिम समय पर इंग्लैंड ने गोल दागकर मुकाबला 1-1 से ड्रा कर लिया। भारत के लिए एकमात्र गोल नेहा गोयल ने दागा, जबकि इंग्लैंड के लिए लिली ऑस्ले ने गोल किया।
इससे पहले भारत के डिफेंस ने मैच में शानदार खेल दिखाया और भारतीय टीम मेजबान टीम इंग्लैंड के 8 पेनल्टी कॉर्नर को रोकने में कामयाब रही। इस रोमांचक मुकाबले के 25वें मिनट में नेहा गोयल ने इस टूर्नामेंट का पहला गोल दागकर भारत को बढ़त दिलाई थी। हालांकि इंग्लैंड ने रिव्यू लिया, लेकिन अंपायर का फैसला वहीं रहा और यहां इंग्लैंड ने अपना रेफरल भी गंवा दिया था। बता दें कि भारत के 8 की तुलना में इंग्लैंड ने 14 बार सर्किल में घुसी लेकिन इंग्लैंड की टीम अच्छे तरह से गेंद को फिनिंश नहीं कर पाई।
हालांकि 53वें मिनट में इंग्लैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार इंग्लैंड इसे भुनाने में कामयाब भी रहा। दरअसल इंग्लैंउ की इस कोशिश को सविता ने रोका, लेकिन इस इस कोशिश गलत रही और इंग्लैंड को शूट करने के लिए एक और मौका मिला, जिस पर वह स्कोर करने में कामयाब रही। जिस पर वह लिली ने गोल दागकर इंग्लैंड को बराबरी पर ला कर खड़ा कर दिया। ऐसे में फिर दोनो ही टीमें बढ़त के लिए संघर्ष करती नजर आईं लेकिन कोई भी बढ़त लेने में सफल नहीं रही और मुकाबला ड्रा रहा।
No comments found. Be a first comment here!