हरारे, 22 अगस्त, (वीएनआई) तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 13 रन से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की।
हरारे में खेले गए आखिरी मैच में भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के शानदार शतक 130 रन की बदौलत निर्धारित ओवरों में 289/8 रन बनाये। शुभमन गिल ने 97 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके और 1 छक्का लगाकर अपने करियर का पहला शतक लगाया। इसके आलावा ईशान किशन ने 50 रन, शिखर धवन ने 40 और कप्तान राहुल ने 30 रन बनाये। जिम्बाब्वे की तरफ से ब्रैड एवंस ने 5 विकेट लिए।
जवाब में 290 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम जिम्बाब्वे ने सिंकदर रजा की शानदार शतकीय पारी की बदौलत अच्छा संघर्ष तो किया, लेकिन अंत में पूरी टीम 49.3 ओवर में 276 रन बनाकर सिमट गई। सिकंदर रजा ने 115 रन बनाये, इसके आलावा सीन विलियम्सन ने 45 रन और ब्रैड एवंस ने 28 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से आवेश खान ने तीन विकेट लिए, वहीं कुलदीप, चाहर और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले गिल को प्लेयर ऑफ द मैच और साथ ही साथ उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
No comments found. Be a first comment here!