मुंबई, 17 जनवरी, (वीएनआई) पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने प्रशासनिक समिति के कामकाज पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा बीसीसीआई में कोई निर्णय लेना वाला नहीं है।
श्रीनिवासन ने कहा बीसीसीआई में सब उलट-पुलट हो चुका है। यहां अब कोई नहीं है, जो निर्णय ले सके। व्यक्तिगत जरूरतों के हिसाब से घरेलू क्रिकेट के नियमों को बदला जा रहा है। यहां कोई समिति नहीं है। बीसीसीआई ने जो मजबूत प्रशानिक नीति बनाई थी वह भी धीरे-धीरे ध्वस्त होती जा रही है। हमने इस खेल को बढ़ाने के लिए हर ढंग से कड़ी मेहनत की थी। हमने कभी भी खुद की प्रशंसा नहीं की। जब मैं बीसीसीआई में सेवा दे रहा था, तो मैं शायद ही कभी सार्वजनिक मंच पर दिखा हूं। हम बस काम करते थे।
No comments found. Be a first comment here!