गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 6 अप्रैल (वीएनआई)| राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन आज भारत की देबोराह हेराल्ड और एलीना रेजी ने साइकिलिंग में माहिलाओं की स्प्रिंट स्पर्धा के अगले दौर में जगह बना ली है। शीर्ष-16 साइकिल चालकों ने 1/8 फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया है।
देबोरहा 13वें स्थान पर रहीं। उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड में 11.484 सेकेंड का समय निकालते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं रेजी ने 12.207 सेकेंड का समय निकालते हुए अगले दौर में जगह बनाई। वह 16वें स्थान पर रहते हुए अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहीं। वहीं मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया की स्टेफनी मोर्टन ने 10.524 सेकेंड का समय निकालते हुए नया गेम रिकार्ड अपने नाम किया। उन्होंने पहले स्थान पर रहते हुए अगले दौर में जगह बनाई
No comments found. Be a first comment here!