चहल ने कहा वर्ल्ड कप को आईपीएल ना समझे वेस्टइंडीज

By Shobhna Jain | Posted on 24th Jun 2019 | खेल
altimg

मैनचेस्टर, 24 जून, (वीएनआई) इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्डकप में वेस्टइंडीज के खिलाफ मंगलवार को होने वाले मैच से पहले भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज को चेताते हुए कहा कि वर्ल्डकप को आईपीएल ना समझे।

वर्ल्डकप में अबतक खेले 4 मैचों में  7 विकेट ले चुके भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का मानना है कि टी20 लीग में शानदार बल्लेबाजी करने वाले आंद्रे रसेल समेत वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों के लिए भारत के सामने अलग किस्म का दवाब होगा। उन्होंने कहा अपने देश के लिए खेलना आईपीएल में खेलने से एकदम अलग है। इसमें मैच जीतने का दबाव उन पर भी उतना ही होगा, जितना हम पर है। वे जीत के लिए बेचैन हैं और फॉर्म वापिस पाने की कोशिश में जुटे हैं। हालात एकदम अलग हैं।

चहल ने आगे कहा, हमने रणनीति बनाई है। रसेल आक्रामक बल्लेबाज हैं लेकिन हमने उन्हें काफी गेंदबाजी की है। उन्होंने ने कहा, रसेल 4 बल्लेबाजों के आउट होने के बाद आते हैं और उन्हें भी पता है कि ऐसे हालात में कैसे खेलना है। हम भी मैच के मुताबिक रणनीति बनाएंगे। गौरतलब है वेस्ट इंडीज सेमीफाइनल में प्रवेश की दौड़ से लगभग बाहर है और रसेल की चोट ने उसकी समस्यायें और बढ़ा दी है। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

FAITH
Posted on 26th Feb 2025
Today in History
Posted on 26th Feb 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india