कोलकाता, 11 फरवरी, (वीएनआई) भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अशोक डिंडा को एक मैच के दाैरान सिर पर चोट लगी है जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
गौरतलब है कोलकाता के ईडन गार्डेन में सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी का मुकाबला चल रहा है। वहीं प्रैक्टिस सेशन के दौरान गेंदबाज विवेक सिंह की बॉल सीधे गेंदबाज अशोक डिंडा के माथे पर जाकर लग गई। तेज रफ्तार से आ रही गेंद जैसे ही डिंडा के सिर पर लगी तो वो चक्कर खाकर नीचे गिर पड़े। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डिंडा का एक्स-रे और सिटी स्कैन किया जा रहा है जहां डॉक्टरों ने डिंडा को खतरे से बाहर बताया। वहीं बंगाल क्रिकेट संघ ने कहा, 'चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन उन्हें दो दिनों तक आराम की सलाह दी गई है।बंगाल की टीम मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में 21 फरवरी को कटक में मिजोरम के खिलाफ पहला मैच खेलेगी।
No comments found. Be a first comment here!