दुबई, 14 दिसम्बर (वीएनआई)। दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में भारत की अग्रणी महिला बैडमिटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने आज जीत हासिल की।
सिंधु ने हमदान स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले गए इस मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को एक घंटे तीन मिनट के भीतर 12-21, 21-8, 21-15 से मात देकर जीत हासिल की।
उल्लेखनीय हैं कि ओलम्पिक में भारत को रजत पदक दिलाने वाली सिंधु इस टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय चुनौती हैं। उनके साथ ग्रुप-बी में टूर्नामेंट की दूसरी वरीय यामागुची, चीन की सुन यू और स्पेन की कैरोलिन मारिन शामिल हैं। टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में सुन ने मारिन को 58 मिनट में 21-18, 24-22 से मात दी। सिंधु का ग्रुप-बी में अगला मुकाबला गुरुवार को सुन से होगा, वहीं मारिन की भिडंत यागामुची से होगी।