रहाणे के शतक से भारत ने लिखी इंग्लैंड फतह की कहानी

By Shobhna Jain | Posted on 10th Mar 2015 | खेल
altimg
बर्मिंघम: 2 सितम्बर, (वीएनआई बूयरो) भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में भारत ने रहाणे (106) की बदोलत इंग्लैंड को 9 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज पर कब्ज़ा किया। इससे पहले भारत के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड की शुरुवात बेहद ख़राब रही पहले पॉवरप्ले में टीम का स्कोर 25/3 रन था। मैच के 5 वे ओवर में भुवनेश्वर ने पहले हेल्स की 6 के योग पर गिल्लियां उड़ाई और फिर इसी ओवर में कप्तान कुक को भी 9 के योग पर रैना द्वारा कैच आउट करवाया। 8 वे ओवर ने शमी ने भी बैलेंस को 7 के योग पर अपना शिकार बनाया। उसके बाद जॉय रूट और मॉर्गन की जोड़ी ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और 80 रन की साझेदारी निभाते हुए इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार पहुँचाया। लेकिन जडेजा ने मैच के 29 वे ओवर में पहले मॉर्गन को 32 पर आउट कर साझेदारी पर लगाम लगायी फिर रैना ने 33 वे ओवर में जॉय रूट को भी 44 पर अपना शिकार बनाकर इंग्लैंड की उम्मीदों पर विराम लगा दी। उसके बाद भारतीय टीम न्र लगातार अन्तराल पर विकेट लेकर इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने का मौका नहीं दिया। हालाँकि मोईन अली ने पहले बटलर के साथ 50 रन की साझेदारी और फिर वोक्स के साथ 30 रन की साझेदारी निभाकर इंग्लैंड का स्कोर 200 के करीब जरूर पहुँचाया। इसी बीच मोईन अली ने 38 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।। दूसरे पॉवरप्ले में इंग्लैंड ने 41/1 रन बटोरे। तेज़ी से रन बटोर रहे मोईन अली की 67 पर आश्विन ने गिल्लियां उड़ा कर अंतिम उम्मीद भी ख़त्म कर दी। अंत में इंग्लैंड की पूरी टीम 49.3 ओवर में 206 रन बना कर सिमट गई। बटलर 11, वोक्स 10, फ़िन 3 और गुर्नेय ने 3 का योगदान दिया। भारत की तरफ से शमी ने 3/28 और भुवनेश्वर ने 2/14 विकेट लिए। 207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रहाणे और शिखर धवन ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाते हुए पहले पॉवरप्ले में भारत का स्कोर 57/0 पहुंचा दिया था। लम्बे अर्शे बाद भारत की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी निभाई और टेस्ट मैचों से नाकाम चले आ रहे शिखर धवन भी रंग में लौटे। इसी बीच रहाणे ने छक्का लगाकर 60 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्को की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया और 21 वे ओवर में धवन ने भी छक्का लगाकर 57 गेंद में 7 चौके और एक छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। जल्दी ही रहाणे और धवन ने 183 रन साझेदारी को निभाकर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया था। इसी बीच रहाणे ने 96 गेंद में 9 चौके और 4 छक्को की मदद से अपना पहला शतक पूरा किया। लेकिन गुर्नी ने रहाणे को 106 पर कुक द्वारा कैच आउट करवा कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिला दी। अंत में धवन (97*) ने कोहली (1*) के साथ मिलकर छक्का लगाकर 30.3 ओवर में 212/1 रन बनाकर 9 विकेट से चौथे वनडे में जीत दिला दी। भारत ने बर्मिंघम में चौथा एक दिवसीय मैच जीतकर सीरीज में 3-0 से बढत हासिल कर पांच मैचो की सीरीज पर कब्ज़ा किया। भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी चौथा वनडे जीतकर एकदिवसीय मैचों में 91 मैच जीतकर भारत के सबसे सफल कप्तान बने और 2011 दौरे पर हार के बाद पहली बार इंग्लैंड में दो दशक बाद भारत ने द्विपक्षीय वनडे सीरीज 990 के बाद पहली बार जीती। शानदार शतक लगाने वाले रहाणे को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। भारत का अब पांचवा और अंतिम मैच 5 सितम्बर को लीड में भारतीय समयनुसार 3 बजे से खेला जायेगा

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 20th Feb 2023
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india