वेलिंगटन, 26 जनवरी (वीएनआई)| न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज बी.जे. वॉटलिंग दाहिने घुटने में चोट के कारण तीन सप्ताह के लिए मैदान से दूर हो गए हैं। जिसके कारण उन्हें आराम की सलाह दी गई है।
वह अगले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली चैपल-हेडली श्रृंखला में टीम के साथ नहीं होंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आठ मार्च से घर में शुरू होने वाले टेस्ट मैच में वह टीम के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। इससे पहले वह 25 फरवरी से नार्थन डिस्ट्रिक और ओटागो के बीच शुरू होने वाले प्लंकट शील्ड मैच से वापसी कर सकते हैं।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा है कि उनकी स्वास्थय टीम वॉटलिंग की चोट पर नजर रखे हुए है। बोर्ड के मुताबिक वॉटलिंग को जल्द सुधार के लिए आराम की जरूरत है। वॉटलिंग किवी टेस्ट टीम में विकेटकीपर की पहली पसंद हैं। उन्होंने अपने देश के लिए 49 टेस्ट मैच खेले हैं जबकि सिर्फ 39 एकदिवसीय में ही न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है। उन्हें पिछले साल भारत और आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट श्रृंखला में भी चुना गया था लेकिन वह बल्ले से रन नहीं बना पाए थे।